ChhattisgarhCrime
योनो ऐप अपडेट करने के नाम पर हुई ठगी, OTP बिना ही उड़ा लिए गए रुपये

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई के मामले गिनती भर के ही हैं। यह मामला भिलाई का है, जहां एक ही तरीके से जामुल और सुपेला थाना क्षेत्र के दो बुजुर्गों के खातों से कुल 4.70 लाख रुपये उड़ा लिए गए।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि दोनों पीड़ित अपने एसबीआई योनो एप को अपडेट कर रहे थे। इसी दौरान खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर एक अनजान नंबर से फोन आया। साइबर अपराधी ने व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और उस लिंक को क्लिक कर एप अपडेट करने को कहा गया। लिंक को क्लिक करते ही बुजुर्गों के सारे पैसे उड़ा लिए गए तथा यह प्रक्रिया बिना OTP बताये ही सक्सेस्फुल हो गया।
