ChhattisgarhCrime

70 एकड़ जमीन का सौदा कर लिये एक करोड़ पांच लाख, फिर भी नहीं की रजिस्ट्री

Share

रायपुर। चौबे कॉलोनी निवासी एक अनाज कारोबारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने महासमुंद पटेवा की 70 एकड़ जमीन का सौदा करके एक करोड़ पांच लाख लेने और फिर रजिस्ट्री नहीं कराने के आरोप में धोखाधड़ी तथा आपराधिक साजिश के आरोप में जुर्म दर्ज किया है। रिपोर्ट शशिकांत तिवारी 55 वर्ष ने लिखाई है। आरोपियों में ताजदार खान, संजीत जांगड़े और अन्य लोग शामिल हैं पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनुबंध किया दलालों ने पहले किसानों का इकरारनामा दिखाकर रायपुर में जमीन बेचने और नकदी के साथ ऑनलाइन रुपए भी लिए। इसके बाद जब सौदे में विवाद की स्थिति आई तो कारोबारी अपने परिचितों के साथ महासमुंद पटेवा गए और 21 किसानों को रकम देकर उनसे इकरारनामा किया। जिसमें गवाह के रूप में ताजदार खान और संजीत जांगड़े ने भी हस्तखत किए. इसके बाद भी जब जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई, तो आरोपियों ने रकम वापस करने की बात कही लेकिन आरोपियों द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हो गए।तब थाने में शिकायत की गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button