ChhattisgarhCrime
बस से 92 किलो गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस मुखबिर की सू चना पर कार्रवाई करते हुए 9 लाख रुपये के गांजे के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है । आरोपी गांजे को 12 बड़े बैगों में भरकर बस से प्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। गांजा की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने वाड्रफनगर क्षेत्र में घेराबंदी कर बस को रोका और तलाशी लेने पर 92 किलो गांजा आरोपियों से जब्त किया।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। वाड्रफनगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार ध्रुव ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल टीम बनाकर अवैध गांजा परिवहन कर रहे बस को रोका गया।
