सुकमा में चार नक्सली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, महिला नक्सली भी शामिल

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लगातार बड़ा झटका लग रहा है। सुकमा जिला मुख्यालय में शुक्रवार को 8 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सलियों ने हथियार के साथ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में एसीएम रैंक के नक्सली और 2 महिला नक्सली शामिल हैं। इनके पास से SLR, INSAS, .303, .315 रायफल और अन्य एम्यूनिशन जब्त की गई है। ये सभी गोलापल्ली, कोंटा और किस्टाराम क्षेत्र में सक्रिय थे। यह आत्मसमर्पण सुकमा पुलिस और अल्लूरी सीताराम राजू (आंध्र प्रदेश) पुलिस के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है और राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी “पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन” अभियान के तहत हुआ, जिसका उद्देश्य हिंसा छोड़ने वाले माओवादियों को मुख्यधारा से जोड़ना है। पुलिस और प्रशासन ने इस मौके पर अन्य नक्सलियों से भी अपील की है कि वे हथियार डालकर आत्मसमर्पण करें और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर सामान्य जीवन की ओर लौटें।







