ChhattisgarhCrime

मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, 30 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

Share

बीजापुर। छत्तीसगढ़ -महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस दौरान घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। नारायणपुर जिले और गढ़चिरौली से लगे क्षेत्र में तलाशी के दौरान सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना गढ़चिरौली के कोपरशी गांव की है।
जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सर्चिंग के लिए निकले थे। यहाँ गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम को भेजा गया था। कोपरशी गांव के पास सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस जवाबी कार्रवाई करते हुए चार नक्सली मार गिराए।
बीते दिनों बीजापुर में 81 लाख रुपए के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस और केंद्रीय बल के अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए। इसमें डीवीसीएम सोनू हेमला उर्फ कोरोटी ने अपनी पत्नी के साथ समर्पण किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button