शहर जिला रायपुर में भाजपा के चार और नये मंडल बने, अब 20
00 भाजपा संगठन पर्व के तहत जिला संगठन चुनाव कार्यशाला का आयोजन
रायपुर। भाजपा संगठन पर्व के तहत जिला संगठन चुनाव कार्यशाला का आयोजन भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में किया गया था जिसमें शहर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन से हमने रायपुर में मंडलों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था जिसे प्रदेश संगठन द्वारा स्वीकार्य कर लिया गया है। अब रायपुर शहर जिला में 16 की जगह 20 मंडल होंगे। रायपुर शहर जिला में 4 नए मंडलों को शामिल किया गया है जिनमें मां बंजारी मंडल, मोवा मंडल, टाटीबंध मंडल और भाटागांव मंडल आज से अस्तित्व में आ जाएंगे साथ ही रामसागर पारा मंडल का नाम अब रामनगर मंडल के नाम से जाना जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन पर्व का आयोजन करती रही है। इसी तारतम्य में भाजपा अपना संगठन चुनाव आयोजित कर रही है आज जिला संगठन चुनाव हेतु विस्तृत कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय एकात्म परिसर में किया गया जहां विशेष रूप से आज प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा और प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव , पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और ग्रामीण विधायक मोतीला साहू सहित तमाम वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने कार्यशाला में उपस्थित रायपुर शहर जिला के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन चुनाव के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया ।
जयंती पटेल ने कहा कि आप सबके द्वारा किए गए अथक परिश्रम से के बल पर हमने प्राथमिक और सक्रिय सदस्य के लक्ष्य को प्राप्त किया इसके लिए रायपुर शहर जिला का एक एक कार्यकर्ता बधाई का पात्र है और अब संगठन चुनाव की शुरुआत हो चुकी है जिसमें बूथ अध्यक्षों का निर्माण कर संगठन चुनाव का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है और अब द्वितीय चरण हेतु कार्यशाला का आयोजन आज किया जा रहा है आगे हमारे वरिष्ठ नेताओं द्वारा संगठन चुनाव के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ।
आज कार्यशाला में विशेष रूप से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू , संगठन चुनाव सह प्रभारी रायपुर प्रफुल्ल विश्वकर्मा , पूर्व विधायक द्वय श्रीचंद सुंदरानी , नंदकुमार साहू , प्रदेश प्रवक्ता नलिनेश ठोकने , निगम नेता प्रतिपक्ष मिनल चौबे , जिला उपाध्यक्ष ललित जयसिंह , गोपी साहू , शैलेन्द्री परगनिहा , मनीषा चंद्राकर , हरीश ठाकुर , आशु चंद्रवंशी , चन्नी वर्मा , सुभाष अग्रवाल , जिला मंत्री संजय तिवारी , तुषार चोपड़ा , खेमकुमार सेन , रमेश मिरघानी , जितेंद्र गोलछा , अनिल बाग , सुनील चौधरी , सीमा संतोष साहू , हरशीला रूपाली शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में रायपुर शहर जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।