National

झेलम नदी में नाव पलटने से चार की मौत और तीन लोग घायल

Share

श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गंदबल नौगाम इलाके में हुई और कई अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के एक दल को तैनात कर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य लापता हैं।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।

बता दे भारी बारिश के कारण झेलम नदी का जल स्तर काफी ऊपर है, सोमवार को बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने बताया, “किश्तवारी पथेर में भारी भूस्खलन के कारण एनएच-44 अवरुद्ध हो गया है. इस क्षेत्र में लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button