ChhattisgarhCrimeRegion

तीन अलग-अलग मामले में 4 गुण्डा व असामाजिक तत्व गिरफ्तार

Share


जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत विशाल मेगामार्ट व शहिद पार्क के पास दो अलग अलग जगहो पर सुचना मिला कि वाद विाद लड़ाई कर रहे है कि सुचना पर आज रविवार को पेटोलिंग वाहन टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर, विवाद झगड़ा करने वाले लोगों की पहचान कर दीपक लोदी पिता विजय लोदी निवासी सनसीटी अटल आवास जगदलपुर एवं. संदीप निषाद पिता गंगा राम निषाद निवासी अघनपुर पटेल पारा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओ 170,126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही उपरांत एसडीएम न्यायालय जगदलपुर भेजा गया। वहीं दूसरे मामले में कालीपुर अटल आवास क्षेत्र में एक व्यक्ति के द्वारा धारदार चाकू लेकर जाने-जाने वाले आम लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी गनपत से_ी उर्फ मलिंगा निवासी कालीपुर अटल आवास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक धारदार चाकु, बरामद कर, जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से वकार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। तीसरे मामले में प्रार्थिया के घर में अकेली पाकर जबरदस्ती कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी का विरोध करने पर मारपीट कर दिवार फांद कर भाग ने सफल रहे आरोपी रंजन पटनायक उर्फ टुन्नु निवासी पत्थरागुड़ा भंगा राम चौक जगदलपुर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने पर आरोपी रंजन पटनायक उर्फ टुन्नु को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button