चोरी की दस मोटर सायकल के साथ चार गिरफ्तार, पहुंचे जेल

जगदलपुर। बस्तर जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों की पतासाजी के दौरान पुलिस ने चार संदिग्धों राजेश भतरा उर्फ राजू, अजय हरिजन, दिवाकर उर्फ दिवा भतरा व दिलीप हरिजन को गिरफ्तार कर पूछताछ में 10 नग मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार करने पर उनके कब्जे से चोरी के 10 नग मोटर सायकल एवं चोरी में उपयोग किया गया मास्टर चाबी बरामद कर जप्त किया गया है। थाना नगरनार में शुक्रवार को कार्यवाही उपरांत गिरफ्तार चारों आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नगरनार में प्रार्थी गणेश पंडवानी पिता दयाराम पंडवानी निवासी ग्राम झरनीगुडा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 अप्रेल 25 को अपने मोटर सायकल कमांक सीजी-17-केजे-7623 को लेकर चोकावाड़ा मेला स्थल में नाट देखने गया था, जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर माल-मुल्जिम पतासाजी में लिया गया । अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देष एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गगन कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर पतासाजी के दौरान संदेही राजेश भतरा उर्फ राजु पिता पितांबर भतरा, अजय हरिजन पिता मोती सिंह, दिवाकर उर्फ दिवा भतरा पिता स्व. दयाराम तथा दिलीप हरिजन पिता अनिल को तलब कर पूछताछ किया गया जो विगत दो वर्षों से राजेश भतरा उर्फ राजु की अगुवाई में गैंग बनाकर आस-पास के बाजार मेला स्थल में मोटर साइकिल चोरी करते थे। इनके कब्जे से चोरी के 10 नग मोटर सायकल एवं चोरी में उपयोग किया गया मास्टर चाबी बरामद कर जप्त किया गया।
