ChhattisgarhCrimeRegion

शिक्षकों से गाली-गलौज और मारपीट करने वाले आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

Share


बिलासपुर। ग्राम बघेलकापा के शासकीय स्कूल में गुरुवार को स्कूल परिसर में शिक्षकों से गाली-गलौज और मारपीट करने वाले चार आरोपियों को थाना कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भूपेश बघेल (24), सोमेश्वर दिनकर (28), समेर दिनकर (18) और राहुल मरावी (18) शराब के नशे में स्कूल के अंदर घुस आए। उन्होंने शिक्षकों से बदसलूकी की और मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना पर प्रार्थिया द्वारा थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना कोटा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 296, 351(2), 333, 3(5) बी.एन.एस. और धारा 170, 126, 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button