ChhattisgarhCrime

लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, एक अपचारी भी शामिल

Share

महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र में 30 अगस्त 2025 को हुई लूट के चार आरोपियों और उनमे एक नाबालिग भी शामिल है को हिरासत में लिया है। आरोपियों से लूट की नकदी 1200 रुपये, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक सहित कुल 86,200 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
गौरतलब है कि प्रार्थी बनवारी लाल नंद ने बसना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 अगस्त की शाम 6:30 बजे वह हाई स्कूल बसना की ओर से टहलकर अपने भाई के घर लौट रहा था। तभी नायकपारा बसना में लक्ष्मी किराना स्टोर्स के पास चार युवक राजा सोनवानी, हरीश ओगरे, सूरज यादव और राहुल खुटे ने गाली-गलौज कर हाथ-मुक्कों से पिटाई की। इसके बाद उन्होंने मोबाइल फोन और 3000 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और भाग निकले।इस पर बसना थाने में धारा 296, 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था। तीन आरोपियों ओमप्रकाश उर्फ राजा सोनवानी (21), सूरज यादव (21), हरीश उर्फ सोनू ओगरे (18) और एक नाबालिग को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button