पूर्व विधायक बाफना ने जगदलपुर से धनपुंजी तक की सड़क को सिक्स लेन करने लिखा पत्र

जगदलपुर । विधानसभा जगदलपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता संतोष बाफना ने केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 63 के मध्य जगदलपुर से धनपुंजी तक सड़क मार्ग को सिक्स लेन में परिवर्तित करने मांग की है। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अनुरोध किया है कि, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 63 के मध्य जगदलपुर से धनपुंजी तक लगभग 20 किलोमीटर सड़क जो कि बेहद ही महत्वपूर्ण है, और इस सड़क के उन्नयन की आवश्यकता है । जगदलपुर से धनपुंजी सिक्स लेन सड़क के निर्माण से न केवल कुशल परिवहन समाधान सुनिश्चित होगा, बल्कि इस्पात की बढ़ती मांग को पूरा करने में भी इस सड़क की भूमिका भी महत्वपूर्ण साबित होगी।
गौरतलब है कि, नगरनार एनएमडीसी इस्पात संयंत्र का निर्माण पूरा होने के हाल के कुछ वर्ष में संयंत्र में उत्पादन शुरू होने के बाद जगदलपुर धनपुंजी मार्ग पर यातायात में अत्यधिक वृद्धि देखी जा रही है। अभी वर्तमान में सड़क की जो चौड़ाई है वह टू लेन पेव्ड शोल्डर से भी कम है जो कि, संयंत्र की बढ़ती उत्पादन क्षमता के बावजूद उन्नत लॉजिस्टिक्स के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं है । संयंत्र में लौह अयस्क की आपूर्ति और उत्पादित होने वाले माल की ढुलाई में भारी भरकम ट्रेलर, ट्रक, टिप्पर व अन्य वाहन यातायात में वृद्धि की मुख्य वजह है। इसके अलावा, माल ढुलाई के लिए बड़े वाहन संयंत्र के बाहर कई किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर खड़े कर दिये जाते हैं। क्योंकि एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा इन वाहनों की पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं गई है। जिसकी वजह से ड्राईवर सड़क किनारे वाहन खड़ी करने को मजबूर होते हैं और सड़क के दोनों ओर फुटपाथ की जगह पर भी इन भारी भरकम वाहनों का कब्जा हो जाता है।
जगदलपुर धनपुंजी सड़क मार्ग के दोनों ओर बड़े वाहनों की बेतरतीब पार्किंग की वजह से मार्ग पर अंडरराइड (मध्यम व छोटी गाड़ियों का खड़ी ट्रक के नीचे घुस जाना) जैसी जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। तथा इन अनचाही दुर्घटनाओं में अब तक कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। पूर्व विधायक बाफना ने सिक्स लेन सड़क का फायदा बताते हुए कहा है कि, जगदलपुर धनपुंजी मार्ग का सिक्स लेन के रूप में उन्नयन होने से एनएमडीसी इस्पात संयंत्र की लॉजिस्टिक्स दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, और उत्पादित सामग्रियों का सुगम और त्वरित परिवहन सुनिश्चित हो सकेगा। साथ ही चौड़ी और बेहतर सड़क होने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। जो कि, सीधे तौर पर इस्पात संयंत्र और भविष्य में नगरनार क्षेत्र में स्थापित होने इस्पात से संबंधित व्यवसायों के लिए भी फायदेमंद होगा।







