कोरबा की मतदाता सूची में गड़बड़ी पूर्व मंत्री जय सिंह ने किया खुलासा

कोरबा। वार्ड क्रमांक 36 कोसाबाड़ी के डिंगापुर मतदान केंद्र में क्रमांक 04 के अनुभाग 05 के मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी पाई गई है। यहाँ एक ही पते पर चार पूर्व कलेक्टरों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने लगाया है।उन्होंने कहा कि
जिला निर्वाचन अधिकारी जिस बंगले में रहते हैं उनके पते पर चार कलेक्टर के नाम मतदाता के रुप में दर्ज हैं। जिनका स्थानांतरण पहले हो चुका है। मतदाता क्रमांक 453 में पूर्व कलेक्टर रानू साहू, 454 में मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, 455 में किरण कौशल और 548 में सौरभ कुमार का नाम अभी भी सूची में दर्ज है। इन सभी का निवास स्थान एक ही जगह बताया गया है। उनका पता आवास क्र. सी-2 दर्ज है। गौरतलब है कि इसी स्थान पर वर्तमान कलेक्टर अजीत बसंत रह रहे हैं। इन्होंने ही नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी निभाई। जब वे अपने ही आवास के पते पर मतदाताओं की त्रुटि सुधार नहीं कर सके तो पूरे जिले की मतदाता सूची त्रुटिहीन होंगे इसकी कल्पना कैसे कर सकते हैं। पूर्व मंत्री अग्रवाल ने और भी गड़बड़ियों को उजागर करते हुए बताया कि डिप्टी कलेक्टर रहे बी.एस. मरकाम का भी नाम सूची से नहीं हटाया गया है जबकि वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसी तरह जिला खाद्य अधिकारी एच. मसीह सेवानिवृत्त हो चुके हैं अभी भी मतदाता सूची में उनका सरकारी आवास का पता दर्ज है। अधिकारियों के साथ कुछ ऐसे परिवार भी जो कोरबा जिला छोड़कर बिलासपुर व अन्य जिलों को चले गए हैं । उनका भी नाम इस मतदान केन्द्र की सूची में बरकरार है। उन्होंने पूरे प्रदेश के निर्वाचन सूची की जॉच राज्य निर्वाचन आयोग से करने की अपील की है । श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह लोकतंत्र और चुनाव व्यवस्था पर गंभीर सवाल है। उन्होंने इस सम्बन्ध में राज्य एवं भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। कोरबा में भी वोट की गड़बड़ी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। निर्वाचन विभाग पर विश्वास कायम रहे इसके लिये पूरे जिले के मतदाता सूची की जॉच निष्पक्षता से कराई जाये।
