ChhattisgarhPoliticsRegion

पूर्व मंत्री अकबर ने किया मौदहापारा में मुशीर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, जनता से की जीताने की अपील

Share


रायपुर। दिग्गज कांग्रेस नेता तथा दो बार के मंत्री मोहम्मद अकबर ने मौदहापारा के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी शेख मुशीर के चुनाव कार्यालय का शनिवार को उद्घाटन किया और वार्ड के लोगों से अपील की कि कांग्रेस की मौदहापारा से जीत का सिलसिला बरकरार रखें। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड के प्रतिष्ठित नागरिक, युवा तथा मोहम्मद अकबर समर्थक कांग्रेस नेताओं के साथ प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस प्रत्याशी मुशीर को युवा तथा सक्रिय कांग्रेस नेता बताया और भरोसा जताया कि वार्ड के विकास में उनका अहम योगदान रहेगा। प्रत्याशी शेख मुशीर ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वार्ड के विकास के लिए वे सबकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। उन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने के लिए मोहम्मद अकबर तथा कांग्रेस पार्टी के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहम्मद अरशद, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रतीक यदु,पूर्व पार्षद अनवर हुसैन, पूर्व पार्षद सिद्दीक कुरैशी, हनी जुनेजा समेत वार्ड के प्रतिष्ठित नागरिक और कांग्रेसी उपस्थित।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button