ChhattisgarhCrime
नान घोटाला पूर्व आईएएस ने कोर्ट में किया सरेंडर

रायपुर। राज्य के बहुचर्चित नान घोटाले में पूर्व आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला ने ईडी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। ईडी की छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी से बचने शुक्ला ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद बीते दिनों ईडी की टीम ने भिलाई स्थित आलोक शुक्ला के घर दबिश दी थी। छानबीन पूरी होने के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सकती है। इससे बचने के लिए डॉ. शुक्ला ने ईडी कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
