Chhattisgarh

पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर हाउस अरेस्ट, टीएस सिंहदेव बोले– यह लोकतंत्र की विडंबना

Share

छत्तीसगढ़ की राजनीति में शनिवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को रायपुर के गहोई भवन में हाउस अरेस्ट कर दिया गया। वे मुख्यमंत्री निवास के बाहर कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर धरना देने पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया। इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र के गृहमंत्री के दौरे के दौरान एक सीनियर नेता को, वह भी अपनी ही पार्टी के, नजरबंद कर दिया गया। कंवर पहले ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं और चेतावनी दी थी कि कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना देंगे। फिलहाल गहोई भवन के बाहर दिनभर भाजपा नेताओं और समर्थकों की भीड़ जुटी रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button