National

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Share

नई दिल्ली. पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह का शनिवार 11 अगस्त को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे और नई दिल्ली के पास ही गुरुग्राम के एक क्लिनिक में लगभग दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती थे. पूर्व कांग्रेस सांसद, नटवर सिंह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-I सरकार के दौरान 2004-05 की अवधि के लिए भारत के विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला था.

नटवर सिंह का जन्म 1931 में राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ था. एक पारिवारिक सूत्र ने शनिवार देर रात पीटीआई को बताया, “नटवर सिंह के बेटे अस्पताल में हैं और परिवार के कई अन्य सदस्य रविवार को दिल्ली में होने वाले अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक राज्य से दिल्ली आ रहे हैं. वह कुछ समय से ठीक नहीं थे.” सूत्र ने बताया कि शनिवार देर रात उनका निधन हो गया.

विदेश मंत्री रहने के दौरान ही नटवर सिंह को ‘इराकी तेल के बदले अनाज’ घोटाले के मद्देनजर 2005 में यूपीए-1 सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले नटवर सिंह ने 2008 में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था.

नटवर सिंह ने पाकिस्तान में राजदूत के रूप में भी काम किया और 1966 से 1971 तक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय से जुड़े रहे थे. उन्हें 1984 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. सिंह ने अपनी आत्मकथा ‘वन लाइफ इज़ नॉट इनफ’ सहित कई किताबें भी लिखीं. उनकी इस किताब ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया था.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button