National

पूर्व सीएम येदियुरप्पा पर लगा नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप, POCSO के तहत केस दर्ज

Share

कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत में बताया गया कि नाबालिग का यौन उत्पीड़न तब हुआ जब वो अपनी मां के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में मदद मांगने येदियुरप्पा के पास गई थी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर ही POCSO और 354 (A) के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया.

FIR में ये भी कहा गया कि, “बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा जबरन नाबालिग को कमरे के अंदर खींचकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया.” हालांकि, इस मामले पर येदियुरप्पा का कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

क्या बोले येदियुरप्पा?

कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सामने आकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा- “मां बेटी ने कहा कि वो तकलीफ में हैं, मैंने पुलिस कमिश्नर दयानंद को फोन करके बात की और इन दोनों को उनके पास जाने को कहा। इस बीच में वो मेरे खिलाफ भी बोलने लगी, मुझे लगा कि उनकी मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है, मैंने ज्यादा बात नहीं की और कमिश्नर के पास जाने को कहा। अब ये कहा जा रहा है कि मेरे खिलाफ ही FIR की गई है। कानून के मुताबिक सामना करूंगा लेकिन मैंने किसी की मदद करने की कोशिश की और मेरे साथ ऐसा हो गया। उसने कहा कि वो तकलीफ में है तो मैंने कुछ पैसे भी देकर भेजे इतना करने के बाद भी ऐसा मसला हो गया है, देखते हैं इसका सामना करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button