ChhattisgarhPoliticsRegion

पूर्व सीएम ने जताया अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा

Share


रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ जैसे ही कल सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है, सियासत फिर गर्माया हुआ है। महादेव ऑनलाईन सट्टा मामले में बघेल ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टेबाजी पर हमने ईमानदारी से कार्रवाई की थी, लेकिन अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए पुराने एफआईआर को सामने लाया गया है। श्री बघेल ने कहा कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है लेकिन हम भागने वाले लोगों में से नहीं हैं।
श्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि महादेव ऑनलाईन सट्टेबाजी पर हमारी सरकार के समय 75 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए थे। दो सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसी बीच ईडी भी अपना काम कर रही थी। सरकार बदली तो ईडी ने प्रकरण एसीबी ईओडब्ल्यू को सौंप दिया। एसीबी ने सीबीआई के हवाले कर दिया। पूर्व सीएम ने बताया कि प्रकरण पर 18 दिसंबर 2024 को एफआईआर हो चुका था, लेकिन उसे अभी पब्लिक डोमेन में लाया गया। उन्होंने कहा कि हम सत्य और जनता के हक की लड़ाई लडने वाले हैं। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। श्री बघेल ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ के मुद्दों को उठाया है, और हाईलाईट हुआ है। उसे डायवर्ट करने के लिए सीबीआई की कार्रवाई हुई है।
पूर्व सीएम ने कहा कि सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए एफआईआर दर्ज किया गया है। मैंने पहले भी गिरफ्तारी दी थी। हम भागने वालों में से नहीं हैं, सत्य के मार्ग पर चल रहे थे, आगे भी चलते रहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे से पहले 50 से अधिक जगहों पर सीबीआई ने कार्रवाई की थी, और अब अमित शाह प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। सबका एक ही मकसद है। श्री बघेल ने एक्स पर लिखा कि यदि शुभम सोनी के आरोप पर मुझ पर एफआईआर हो सकती है, तो मैं भी आरोप लगा रहा हूं कि मोदी-शाह-विष्णु देव साय के संरक्षण में महादेव एप चल रहा है, क्या सीबीआई इस पर कार्रवाई करेगी?

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button