ChhattisgarhMiscellaneous

बीमार भाजपा कार्यकर्त्ता की पूर्व सीएम भूपेश ने ली सुध कराएँगे इलाज

Share

सूरजपुर। शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव ने सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग की थी। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया है और सूरजपुर जिले के कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के मोबाइल से विशंभर यादव और उनकी पत्नी से बात की । उन्हें उचित इलाज का आश्वासन देकर रायपुर बुलाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि दो साल पहले पीएम की सभा में शामिल होने विशंभर यादव रायपुर आ रहे थे इसी दौरान बस हादसे का शिकार हो गया। वे इसमें विकलांग हो गए। उनका घर बार आदि बिक चुका है,अब वो कर्जदार है। इस दौरान उन्होंने कई नेता, मंत्री से संपर्क किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बैज ने कहा भाजपा जिस तरह से कार्यकर्ता की उपेक्षा कर रही है। इससे भाजपा का चाल, चरित्र उजागर होता है। गौरतलब है कि विशंभर यादव का पूरा परिवार ही भाजपा से जुड़े हुए हैं। उनके पिताजी आरएसएस से थे। विशंभर और उनकी पत्नी भाजपा के सक्रिय सदस्य थे। दो साल पहले रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी विशंभर को दी गई थी और वह बस में अपने कार्यकर्ताओं को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से सहानुभूति व्यक्त की थी और उस समय प्रदेश के बड़े भाजपा नेता उनका हाल-चाल जानने अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे थे।
संगठन की तरफ से अपोलो से एम्स दिल्ली के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी पर उसके बाद विशंभर यादव को भूला दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button