अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं पूर्व CM भूपेश बघेल: मुख्यमंत्री साय
छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए मुठभेड़ को लेकर सियासी तेज हो गई है। पूर्व CM भूपेश बघेल के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ को फर्जी बताकर सैनिकों का मनोबल कम कर रहे हैं। यह एक पूर्व CM को शोभा नहीं देता। ये एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करने वाले लोग हैं। वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। हमने नक्सलियों को दो ऑप्शन दिए हैं। एक गोली और दूसरा बातचीत। वो जो चुनेंगे सरकार उसी भाषा में जवाब देगी। वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भी पूर्व CM के बयान पर पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि उनके बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। किरण देव ने कहा कि मुठभेड़ को लेकर सभी जानकारी सार्वजनिक है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संवेदनशील विषयों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। अगर आगामी चुनाव को देखर पूर्व मुख्यमंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं तो उन्हें मुठभेड़ से जुड़े सबूतों को भी सोशल मीडिया में देख लेना चाहिए। बता दें कि कल जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इसे लेकर मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम ने साफ कर दिया है कि हथियार उठने वाले नक्सलियों को कोई रियायत नहीं मिलेगी, बल्कि सुरक्षाबल करारा जवाब देंगे।