ChhattisgarhPolitics

गिरफ्तारी से बचने पूर्व CM ने किया सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

Share

रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। शराब, कोयला के मामले तथा महादेव सट्टा जैसे एप चलाने के मामलों में भूपेश बघेल का नाम सामने आने के पश्चात् पूर्व सीएम बघेल ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। CBI और ED की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी गई है। याचिका में पूर्व सीएम बघेल ने मांग की है कि उन्हें इन मामलों में गिरफ्तार न किया जाए और जांच में सहयोग करने का अवसर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होनी है।
भूपेश बघेल ने अपनी याचिका में उल्लेख किया कि जिस तरह उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष के तहत की गई, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। आशंका जताई है कि केंद्रीय एजेंसियां राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई कर सकती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button