ED के FIR पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाया सवाल, कहा- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही पूरी कार्रवाई…
ED ने कोयला स्कैम और शराब घोटाला मामले में एसीबी में 2 FIR कराई, आरोपियों में चौंकाने वाले नाम, दोनों मामलों में 106 आरोपी शराब घोटाला वाली एफ़आइआर कवासी लखमा, विवेक ढांढ, विजय भाटिया अनवर ढेबर अनिल टूटेजा समेत 70 नामज़द, कोयला लेव्ही स्कैम में अमरजीत भगत,बृहस्पति, रामगोपाल अग्रवाल इदरिश गांधी समेत 35 आरोपी
4 h प्रवर्तन निदेशालय ने एंटी करप्शन ब्यूरो में कोयला लेव्ही वसूली और शराब घोटाला मामले में अलग अलग दो एफ़आइआर दर्ज कराई है।शराब घोटाला मामले में 70 लोगों को नामज़द जबकि कोयला लेव्ही वसूली मामले में 35 लोगों को नामज़द आरोपी बनाया गया है। दोनों ही मामलों में ईडी की ओर दर्ज एफ़आइआर में कई ऐसे नाम हैं जिनका नाम आना चौंकाता है। कोयला लेव्ही वाले मामले में पूर्व मंत्रियों और कांग्रेस संगठन के नए नाम है तो शराब घोटाला वाली एफ़आइआर में आबकारी विभाग के अधिकारी कर्नचारियो के साथ तत्कालीन मंत्री और तत्कालीन मुख्य सचिव का भी नाम शामिल है ।
क्या है एफ़आइआर में धारा और आरोपी
ईडी ने पहली एफ़आइआर जो की है वह कोयला लेव्ही वसुली मामले में कराई है।क्राईम नंबर 3/2024 के रुप में दर्ज एफ़आइआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7,7A,12,धारा 420 और 120 बी की धारा लगी है। इस मामले में 35 आरोपी हैं जिनमें सौम्या चौरसिया,समीर बिश्नोई,रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल तत्कालीन कोषाध्यक्ष पीसीसी, देवेंद्र सिंह यादव विधायक भिलाई,शिशुपाल सोरी तत्कालीन विधायक कांकेर,अमरजीत भगत तत्कालीन मंत्री,चंद्रकांत राय,तत्कालीन विधायक बिलाईगढ़,बृहस्पत सिंह तत्कालीन विधायक रामानुजगंज,इदरिश गांधी,गुलाब कमरो तत्कालीन विधायक भरतपुर सोनहत और यू डी मिंज तत्कालीन विधायक कुनकुरी के नाम शामिल हैं।