Chhattisgarh
सीबीआई केस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हाई कोर्ट जाने की संभावना

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी मामले में रायपुर सेशन कोर्ट ने 24 जनवरी को सीबीआई के लोअर कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए रिव्यू पिटीशन मंजूर कर दी है। इसके बाद इस केस की पहली सुनवाई 23 फरवरी को होगी। कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नियमित कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। हालांकि भूपेश बघेल ने इस फैसले के बाद हाई कोर्ट में अपील करने की बात कही है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। उन्होंने कहा कि अदालत में सच्चाई सामने आएगी और वे लड़ेंगे और जीतेंगे।







