ChhattisgarhPoliticsRegion

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कांग्रेेस के दिवंगत पार्षद के घर पंहुचकर किया शोक व्यक्त

Share


जगदलपुर। निगम क्षेत्र अंर्तगत सनसिटी स्थित कांग्रेस के महामंत्री एवं पार्षद अब्दुल रशीद के घर पंहुचकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब्दुल रशीद की असामायिक मृत्यु को अपने लिए और कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया तथा शोक व्यक्त किया।
विदित हो कि पूर्व पार्षद स्वर्गीय अब्दुल रशीद की दो माह पूर्व निधन हो गया था। जिसकी जानकारी बस्तर जगदलपुर प्रवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हुआ तो उन्होने आज शुक्रवार को उनके छोटे भाई अब्दुल सईद के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किया। इस दैरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बस्तर विकास प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष व बस्तर लखेश्वर बघेल, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, इंद्रावती विकास प्राधिकरण पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य, रुखमणी कर्मा, दिनेश यदु, अमजद खान, योगेश पानीग्राही मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button