
भाजपा के टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। अब कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रानियां से टिकट कटने की वजह से नाराज थे। रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि वह हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि रोड शो दिखाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करूंगा। भले ही किसी दूसरी पार्टी से लड़ू या आजाद उम्मीदवार के तौर पर, लेकिन चुनाव जरूर लड़ूंगा।
