Chhattisgarh
वन मंत्री के भतीजे की सड़क दुर्घटना से हुई मौके पर मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे 19 वर्षीय निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। स्थित मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत नवा रायपुर में सुबह करीबन 8 बजे बाइक के डिवाइडर से टकराने से निखिल कश्यप की मौके मौत हो गई जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना सत्य साईं अस्पताल के पास हुई, दरअसल निखिल अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए। हादसे में निखिल की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, फ़िलहाल उसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
