ChhattisgarhRegion

संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 जनवरी को करेंगे वन मंत्री केदार

Share


जगदलपुर । लोकतंत्र के मंदिर की कार्यप्रणाली को समझने और युवाओं में संसदीय गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से गुरुवार 15 जनवरी को जगदलपुर में संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन होने जा रहा है। संभाग स्तरीय आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित यह गरिमामय कार्यक्रम जगदलपुर शहर के समीप कुम्हरावण्ड स्थित शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न होगा। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह के साथ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर संजय पांडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी और नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन रहेंगे।
प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के सभी जिलों के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में प्रस्तुति का क्रम भी निर्धारित कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत बीजापुर जिले से होगी। इसके पश्चात क्रमशः कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और अंत में बस्तर जिले के प्रतिभागी युवा संसद का मंचन करेंगे। दिन भर चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन समारोह उसी दिन शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा। समापन सत्र की मुख्य अतिथि विधायक कोंडागांव एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सुश्री लता उसेंडी होंगी। इस सत्र की अध्यक्षता सांसद बस्तर महेश कश्यप और सांसद कांकेर भोजराज नाग संयुक्त रूप से करेंगे। समापन समारोह में जगदलपुर विधायक किरण देव, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी और भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूदगी रहेगी। संभाग स्तरीय आयोजन समिति ने इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है, और नागरिकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button