ChhattisgarhRegion

नक्सल प्रभावित रहे बयानार में वन मंत्री ने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

Share


कोंडागांव। जिले के नक्सल प्रभावित रहे बयानार गांव में प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने 1.03 करोड़ रुपए की लागत से बने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 3.05 करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की। यह स्वास्थ्य केंद्र आस-पास के 21 गांवों के लगभग 15 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा, अब ग्रामीणों को इलाज के लिए मीलों दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह बदलाव की मिसाल है कि जो युवा कभी हथियार उठाने को मजबूर थे, वे अब रक्तदान कर जीवन बचाने में योगदान दे रहे हैं। जंगलों से घिरे इस गांव में लंबे समय तक नक्सलवाद का साया रहा, पहले यहां सूरज की रोशनी भी मुश्किल से पहुंचती थी। सरकारी योजनाएं और स्वास्थ्य सेवाएं दूर की कौड़ी थी, लोग अब विकास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button