Chhattisgarh
फारेस्ट गार्ड पर अवैध वसूली का आरोप, विभाग ने जांच शुरू की

बिलासपुर वन मंडल के कोटा के सल्का क्षेत्र में पदस्थ बीट गार्ड पर लाल बत्ती लगी निजी बोलेरो का उपयोग कर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है। यह शिकायत क्षेत्र के किसान श्याम बंजारे ने की, जिन्होंने बताया कि बीट गार्ड मिसाल खान पिछले कई दिनों से लाल बत्ती लगाकर धमकाता है और पैसे वसूलता है। किसान के मुताबिक दो दिन पहले वह बबूल की लकड़ी लेकर धर्मकांटा पहुंचा था, तभी लाल बत्ती लगी बोलेरो में आए फारेस्ट गार्ड ने कार्रवाई की धमकी देकर उनसे कोरे कागज पर अंगूठा लगवाया, उनका मोबाइल, गाड़ी और चाबी ले ली और अंततः पाँच हजार रुपये लेकर ट्रैक्टर छोड़ा। मामले की शिकायत होने पर कोटा के एसडीओ और रेंजर ने बीट गार्ड के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






