Chhattisgarh

वन विभाग का सख्त रुख: 43 अतिक्रमणकारियों को दस्तावेज पेश करने का आदेश

Share

रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के पण्डरी गांव में वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 43 लोगों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में संबंधित व्यक्तियों से तीन दिन के भीतर कब्जे से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला सड़क किनारे स्थित वन विभाग की जमीन से जुड़ा है, जहां ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद और हंगामे की स्थिति भी बनी थी। फिलहाल वन विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button