Madhya Pradesh
लापरवाही के बावजूद खदान में जबरन काम, टीपर ऑपरेटर लापता

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई OCM हादसे में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सिस्टम की गंभीर लापरवाही का सबूत है। वीडियो में देखा जा सकता है कि SECL अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद खतरनाक खदान में डोजर और टीपर मशीन से जबरन मिट्टी भराई की गई। इसके चलते टीपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा खदान के पानी में लापता हो गए। हादसा 12 अक्टूबर को हुआ था और आज एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अनिल का कोई सुराग नहीं मिला। SDRF, NDRF और सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन खदान की दलदली सतह और गहरे पानी के कारण सफलता नहीं मिली। हादसे के बाद SECL ने सीनियर ओवरमैन नीलकमल रजक और माइनिंग सरदार अयोध्या पटेल को सस्पेंड किया, जबकि RKTC कंपनी, जिस पर जबरन काम कराने का आरोप है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोग और परिजन आरोप लगा रहे हैं







