ChhattisgarhRegion

लोगों ने अपनी सुविधा के लिए कई जगह डिवाइडर तोड़कर अवैध मार्ग बनाया

Share


कोंडागांव। जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों ने अपनी सुविधा के लिए कई जगह डिवाइडर तोड़कर अवैध शॉर्टकट मार्ग में बदल दिया गया है, लोग इन रास्तों से सड़क पार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पैदल यात्रियों के लिए बने फुटपाथ अब भारी वाहनों की पार्किंग में तब्दील हो गए हैं। इससे राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता है। यह स्थिति दुर्घटनाओं की संभावना को बढ़ा रही है।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता को टूटे डिवाइडर की मरम्मत के निर्देश दिए हैं । साथ ही शहर में वाहनों का दबाव कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 15 मई से बाईपास मार्ग शुरू करने को कहा है ।कोंड़ागांव जिले मं राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन और जनता दोनों को मिलकर काम करने पर ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button