ChhattisgarhCrimeRegion

मीनागट्टा के जंगल में नक्सलियों के छुपाये डंप में पहली बार मेडिकल उपकरण किया बरामद

Share


सुकमा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 203 कोबरा वाहिनी, बी/241वाहिनी , वयपी/241वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतलनार अंतर्गत नवीन कैंम्प गोमगुड़ा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे। अभियान के दौरान ग्राम मीनागट्टा के जंगल क्षेत्र में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे भारी मात्रा में डंप मेडिकल उपकरण मशीन,कटर मशीन सहित लॉजिस्टिक सामाग्री व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया।
नक्सलियों के बरामद सामाग्रियों में नक्सल साहित्य, नेत्र परीक्षण मशीन (आईओएलमास्टर ऑप्टोमीटर), नेत्र परीक्षण लेंस किट, टिन शीट की इम्प्रोवाइज्ड प्लेट 2 नग का इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा बीपी प्लेट के रूप में किया जाता है, कॉटन रिबन ब्लैक, मोटर बेल्ट के साथ आयरन कटर मशीन, आयरन कटिंग ब्लेड 2 नग, एल्युमिनियम फोल्डेबल सीढ़ी 2 नग, स्पीकर पोर्टेबल, इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड, कॉमरेड रेड फ्लैग, हॉट वॉटर बैग, स्टेथोस्कोप बरामद किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button