छत्तीसगढ़ में पहली बार संजीवनी कैंसर केयर में पेलियेटिव केयर वार्ड का उद्घाटन

रायपुर। विश्व हॉस्पिस और पेलियेटिव केयर दिवस के अवसर पर संजीवनी कैंसर केयर हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ के पहले हॉस्पिस एवं स्पेशलिस्ट पेलियेटिव केयर वार्ड और स्टेप डाउन आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया गया। यह समारोह 11 अक्टूबर को आयोजित हुआ, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित विधायक अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। इस विशेष विभाग का नेतृत्व डॉ. अविनाश तिवारी कर रहे हैं, जो राज्य के पहले पेलियेटिव मेडिसिन विशेषज्ञ हैं और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई से प्रशिक्षित हैं। इस पहल को संजीवनी कैंसर केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. यूसुफ मेमन के मार्गदर्शन में साकार किया गया है। डॉ. मेमन ने बताया कि कैंसर उपचार में पेलियेटिव केयर अत्यंत आवश्यक लेकिन उपेक्षित क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि उन्नत अवस्था के केवल दो प्रतिशत मरीजों को ही उचित पेलियेटिव केयर मिल पाती है, जिसके कारण अधिकांश मरीज अपने अंतिम दिनों में दर्द और मानसिक कष्ट से गुजरते हैं, जबकि समुचित देखभाल से उनकी पीड़ा को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
