ChhattisgarhCrimeRegion

68 लाख के इनामी 50 नक्सलियों ने एक साथ पहली बार किया आत्मसमर्पण

Share


बीजापुर। बीजापुर-सुकमा में शनिवार को हुए दो बड़े मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में दहशत व्याप्त है, जिसके परिणाम स्वरूप रविवार को 50 नक्सली आत्मसमर्पण करने छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंचकर केरिपु के उप महानिरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी एवं बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव व अन्य पुलिस अधिकाीरयों के समक्ष 68 लाख के इनामी 50 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। विदित हो कि पहली बार इनती बड़ी संख्या में एक साथ आत्मसमर्पण करने से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कुछ प्रमुख कमांडर भी शामिल हैं, जो लंबे समय से सक्रिय थे। उन्होने बताया कि इस बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के सतत अभियान का परिणाम है। उन्होने कहा कि यह क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आत्मसमर्पित 50 नक्सलियों में रविन्द्र कारम (बटालियन नं. 1. में पीएलजीए सदस्य, ईनाम 8 लाख), रोनी परसिक (कंपनी नं. 2 पीएलजीए सदस्य, ईनाम 8 लाख), राकेश कड़ती (कंपनी नं. 2 पार्टी सदस्य, ईनाम 8 लाख), कोपे लेकाम (कंपनी नं. 2 पार्टी सदस्य, ईनाम 8 लाख), शांति ताती उर्फ कल्पना (पश्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत कंपनी नं. 2 पार्टी सदस्या, ईनाम 8 लाख), सोनू हेमला (कंपनी नं. 7 का पार्टी सदस्य (सीसी बसवा राजू सुरक्षा), ईनाम 8 लाख), भीमा ओयाम उर्फ जीवन (एसीएम/नेशनल पार्क एरिया कमेटी, ईनाम 5 लाख), पायकी हपका उर्फ सुकाई (एसीएम/कुतुल एरिया कमेटी, ईनाम 5 लाख),सोनू ताती (नेशनल पार्क एरिया कमेटी प्लाटून नं. 2 (पीपीसीएम) बी सेक्शन कमाण्डर, ईनाम 5 लाख), पोज्जा ताती उर्फ दिवाकर (जगरगुण्डा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, ईनाम 1 लाख), नानी माड़वी (सावनार आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख), बुधराम पदम उर्फ डोरा (सावनार आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख), पायकी पोटाम (कोरचोली आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख), आयतू पोटाम (कोरचोली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष/जीआरडी अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख), आयतू कुरसम उर्फ इस्ता (सावनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), लच्छू कुरसम उर्फ टक्का (सावनार/ कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य), लक्ष्मण पदम उर्फ गोपी (सावनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), लच्छू हेमला उर्फ रवि (सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य), लच्छू हेमला उर्फ बर्रे (सावनार आरपीसी मिलिशिया सदस्य), सन्नू पुनेम (सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी डिप्टी कमाण्डर), सुदरू कुरसम (सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/डॉक्टर टीम अध्यक्ष), सन्नू ताती उर्फ कोल्ला (कोरचोली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/डॉक्टर टीम अध्यक्ष), रैनू पोटाम उर्फ डुम्मा (सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य), सुखराम पोटाम उर्फ बालैया (कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर), सन्नू पदम उर्फ श्याम सन्नू (सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी बी सेक्शन कमाण्डर), लक्ष्मण पुनेम उर्फ ओडेस (कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), आयतू पोटाम उर्फ कायदा (कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), लक्ष्मण पोटाम उर्फ मुरा (कोरचोली/सावनार मिलिशिया कंपनी सदस्य), पाकलू पोटाम उर्फ डोम्मी (कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), सन्नू कारम उर्फ डेंगा (कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), सुखराम पोटाम उर्फ पितूर (कोरचोली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर), बदरू पुनेम उर्फ छोटू (सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य), मंगू पुनेम (सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्य), छोटी पोटाम (सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सदस्या), मंगी ताती (सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सी सेक्शन कमाण्डर), सोमू पोटाम (कोरचोली जीआरडी कमाण्डर), लक्खी पोटाम (सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी प्लाटून बी डिप्टी कमाण्डर), सुक्की पोटाम (कोरचोली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/अर्थिक शाखा अध्यक्ष), मंगू पोटाम (कोरचोली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/पडियोरा शाखा अध्यक्ष), लक्ष्मण ओयाम उर्फ मांझी (सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/संस्कृति शाखा अध्यक्ष), नारायण गटपल्ली (कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर), पंकज मड़कम (कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), हुंगा ताती (कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), बुधरा मड़कम (कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), देवा माड़वी उर्फ अतुल (कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), लक्ष्मैया पोडिय़ाम (कमलापुर आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य), लक्ष्मण परसिक (बुरजी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), बुधू हेमला (सावनार आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष), सुदरू पदम (सावनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर), बुधराम कडिय़ा (भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर) ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button