ChhattisgarhRegionSports

बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया हाेंगे शामिल

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा बस्तर ओलंपिक की शुरुआत 11 दिसंबर काे की गई। बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में 13 दिसंबर काे सिक्किम के महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया शामिल हाेंगे। इसे लेकर बस्तर के फुटबॉल खिलाड़ियों में काफी खुशी देखी जा रही है। बस्तर के जिला प्रशासन ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि सिक्किम के महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बताया गया कि बाईचुंग भूटिया सिक्किम के एक सेवानिवृत्त भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं और स्ट्राइकर के रूप में खेलते थे। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फुटबॉल का मिसाल माना जाता है। अपने शानदार कौशल के कारण उन्हें सिक्किमी स्नाइपर कहा जाता है। उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें 2008 में पद्मश्री और 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
बाईचुंग भूटिया का जन्म 15 दिसंबर 1976 को सिक्किम के तिनकिताम में एक किसान परिवार में हुआ था। बचपन से ही वे फुटबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल में निपुण थे। 1992 के सुब्रोतो कप में वे बेस्ट प्लेयर बनकर उभरे। वे कोलकाता डर्बी में हैट्रिक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने और एक मैच में पांच गोल करने वाले एकमात्र भारतीय फुटबॉलर बने। उन्होंने यूरोप की बरी एफसी के लिए भी खेला। घुटने की चोटों से जूझते हुए भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। वे भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बने और टीम को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने शूटिंग कौशल के कारण वे सिक्किमी स्नाइपर के नाम से प्रसिद्ध हुए। सिक्किम के नामची में उनके नाम पर एक स्टेडियम भी बनाया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button