फुटबॉल फाइनल: ब्राह्मविद एफसी की शानदार जीत

रायपुर। वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा में आयोजित छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का रोमांचक समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में ब्रह्मविद एफसी ने मेट्स पैंथर्स को 1-0 से हराकर विजेता टीम बनी। मैच का निर्णायक गोल 41वें मिनट में भोले ने किया, जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। समारोह में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे और विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और युवाओं को बेहतर मंच और मार्गदर्शन की आवश्यकता पर जोर दिया। टूर्नामेंट में स्पोर्ट्स एकेडमी की महिला टीम ब्लैक ने वाइट टीम को 2-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट मीड फील्डर, गोल्डन बूट और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार भी विजेताओं को प्रदान किए गए। इस मौके पर शहर के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। विजेता टीम ब्रह्मविद एफसी को ट्रॉफी और 1,11,111 रुपये का चेक, जबकि उपविजेता टीम को 77,777 रुपये का चेक दिया गया।





