Madhya PradeshUncategorized
मौज मस्ती के दौरान फिसला पैर, मौके पर ही मौत

मध्यप्रदेश। यूपी से एक खबर सामने आयी है दरअसल कुछ दोस्तों के साथ डेम घूमने गया हुआ था जहाँ नहाते वक्त लड़के की सांस फूलती देख किनारे पर पानी में खड़ा एक दोस्त वेंकटेश को सहारा देता है, लेकिन अचानक से वेंकटेश का पैर किनारे पर पत्थर से फिसल जाता हैं और वह गहरे पानी में डूब जाता है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । दोस्त ने युवक का डूबते हुए वीडियो बनाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के करोंद निवासी वेंकटेश विशाल नायडू (32) मंगलवार सुबह अपने दोस्तों संग कलियासोत डेम घूमने पहुंचा था। यह घटना तब की बताई जा रही है जब सभी दोस्त मौज मस्ती करते हुए दो दोस्त डेम में नहाने के लिए उतर गए वहीं, तीसरा दोस्त मोबाइल में वीडियो में रिकॉर्ड करने लगा।
