Chhattisgarh
इंड–SA मैच स्टेडियम में फूड के बढ़े दाम

नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान दर्शकों को खाने-पीने की वस्तुओं के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा। दोपहर 1.30 बजे से रात 11 बजे तक चलने वाले इस मुकाबले में लगभग 10 घंटे तक स्टेडियम में मौजूद रहने वाले दर्शकों को समोसा 30 रुपये में और अन्य खाद्य पदार्थ भी तय किए गए बढ़े हुए दामों पर मिलेंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने 17 नवंबर को ही फूड रेट निर्धारित कर दिए थे और वेंडर्स को रेट लिस्ट प्रदर्शित करना अनिवार्य किया है। वहीं स्टेडियम में पानी की बोतल ले जाना प्रतिबंधित होने के कारण सभी स्टैंड में वाटर कूलर लगाए गए हैं, ताकि दर्शकों को निःशुल्क पानी मिल सके। स्टेडियम परिसर में बाहर से खाद्य सामग्री लाने की भी मनाही रहेगी।






