Madhya Pradesh
रिजॉर्ट का खाद्य लाइसेंस निलंबित, दाल में घुन और गंदगी पाई गई

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही थी। इसी बीच भोपाल से आए खाद्य सुरक्षा विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने सिवनी खाद्य सुरक्षा टीम के साथ संयुक्त जांच करते हुए टुरिया क्षेत्र स्थित साईं प्रसाद रिजॉर्ट में छापा मारा। जांच के दौरान रसोई और खाद्य सामग्री रखने की जगहों पर गंदगी पाई गई, दाल में घुन मिले और तैयार किया जा रहा भोजन मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया गया। इन खामियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए फ्लाइंग स्क्वॉड चीफ ने रिजॉर्ट का खाद्य लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।







