Madhya Pradesh
हाईकोर्ट के आदेश के बाद नर्सिंग कॉलेज में पुरुष भर्ती शुरू

मध्य प्रदेश के सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में फैकल्टी भर्ती को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद पुरुष उम्मीदवारों के लिए रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने 100 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने की शर्त हटा दी, जिससे अब पुरुष उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईसबी) ने संशोधित विज्ञापन जारी किया है। उम्मीदवार 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में कुल 286 पद शामिल हैं, जिनमें एसोसिएट प्रोफेसर के 40, असिस्टेंट प्रोफेसर के 28 और सिस्टर ट्यूटर के 218 पद हैं। यह भर्ती पहले 100 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित थी, जिसे नियमों के विरुद्ध मानते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुनवाई के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग को जवाब देने के निर्देश भी दिए गए।







