ChhattisgarhCrimeRegion

धर्मान्तरण बवाल के बाद अब शांति, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील

Share


कांकेर। जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े ग्राम तेवड़ा में धर्मान्तरण को लेकर मचे बवाल के बीच अब शांति नजर आ रही है। बीते तीन दिनों से धर्मान्तरित व्यक्ति के शव का गांव में क$फन-दफन को लेकर विवाद हुआ था। दो पक्षों में मार-पीट के बाद इलाके में तनाव हो गया था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। फिलहाल, इलाके में शांति कायम है। पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। कार्यपालिक दंडाधिकारी की ओर से सर्तकता के साथ निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि जिला कांकेर के ग्राम बड़े तेवड़ा (थाना आमाबेड़ा) निवासी चमरा राम सलाम (उम्र 70 वर्ष, पुरुष) की मृत्यु 16 दिसंबर 2025 को हुई थी। चमरा राम सलाम की मृत्यु को लेकर संदेह व्यक्त करते हुए और दफन प्रक्रिया के संबंध में गांव के सैकडों ग्रामीणों ने विरोध किया था, और शव को बाहर निकालने की मांग की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यपालिक दंडाधिकारी ने विधिक प्रावधानों के अंतर्गत शव को बाहर निकालने का आदेश जारी किया था। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद जिले से बाहर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
इस मामले में गुरुवार को विवाद और बढ़ गया था। एक ओर आदिवासी समाज के लोग रास्तों को रोकककर बाहरी व्यक्तियों को आने-जाने नहीं दे रहे थे। वहीं आमाबेड़ा और बड़े तेवड़ा गांव में आक्रोशित लोग लाठी डंडों से लैस होकर शव को बाहर निकालने की मांग पर अड़े हुए थे। प्रशासन के शव निकालने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। गुस्साई भीड़ ने सबसे पहले बड़े तेवड़ा गांव में बनाए गए चर्च को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद भीड़ आगे बढ़ी आमाबेड़ा में स्थित दो चर्चो में तोड़-फोड़ की गई। इस दौरान पुलिस ने रोका तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया था। वहीं लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला भी किया गया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को खदेडने बल का प्रयोग करना पड़ा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button