Chhattisgarh
कर्मचारियों के विरोध के बाद 13 साल से अटैच कृषि कर्मचारी हटाया गया
महासमुंद जिले के कृषि विभाग में लंबे समय से चल रहे विवाद पर आखिरकार कार्रवाई की गई है। 13 साल से अटैच कर्मचारी जितेंद्र पटेल को अन्य कर्मचारियों के विरोध और शिकायतों के बाद उनके मूल कार्यालय भेज दिया गया है। देर रात विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
दरअसल, विभाग के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के बैनर तले एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। उनका आरोप था कि जितेंद्र पटेल द्वारा मैदानी कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और उप संचालक कृषि का हवाला देकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
मामला जब मीडिया में प्रमुखता से उठा, तो विभाग ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
