ChhattisgarhCrime

योगी के नक़्शे कदम पर अब रायपुर की मेयर, रेप के आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर

Share

राजधानी के सज्जाद खान के घर पर बुलडोजर चलेगा। दरअसल यह फैसला नगर निगम की मेयर मीनल चौबे ने लिया है। बता दें कि लोग इसे फॉर्मूले से जोड़ रहे है। उनका कहना है कि मीनल चौबे ने बहुत ही सही फैसला लिया है। उनका यह फैसला काफी सराहनीय है।
बता दें कि 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी (65) के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। प्रारंभिक जांच में आरोपी का मकान अवैध पाए जाने के बाद महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया है। आरोपी का मकान और दुकान बिना वैध दस्तावेजों के नियमों के खिलाफ बनाए गए हैं। तय समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ने 7 से 11 जनवरी के बीच चॉकलेट और खाने-पीने का लालच देकर मोहल्ले की 9 साल की बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button