ChhattisgarhCrime

फ्लोरामेक्स कंपनी ने की महिलाओं से अरबों की ठगी: कँवर

Share

कोरबा/ रायपुर। पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने
फ्लोरामेक्स कंपनी पर कोरबा की 40,000 महिलाओं से अरबों रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।
उन्होंने इसकी शिकायत केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से की। इस पर आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया।
कंवर का आरोप है कि आयोग के निर्देश पर भेजी गई कलेक्टर की रिपोर्ट भ्रामक और तथ्यहीन है, जिसे राज्य सरकार ने बिना जांच के आयोग को भेज दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को न्याय नहीं मिल पाया है। आदिवासी समाज का भी भरोसा टूट रहा है।
उन्होंन इस मामले की स्वतंत्र जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे सडकों पर आंदोलन करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button