5 जगहों पर बाढ़ राहत शिविर, प्रभावितों की मदद के लिए सामने आए लोग

जगदलपुर। लोहांडीगुड़ा ब्लॉक में बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजिक संगठनों ने भी राहत कार्य शुरू कर दिया है। ब्लॉक में 5 जगहों पर राहत शिविर लगाए गए हैं। यहाँ 250 लोगों के लिए दोनों समय भोजन की व्यवस्था की गई है।
बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी योगदान दिया है। चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने 50 परिवारों को बर्तन वितरित किए, वहीं सांसद महेश कश्यप ने कपड़ा और खाद्य सामग्री बांटी। कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए भोजन, रुकने की व्यवस्था, कपड़ा वितरण और स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए कपड़ा दान कार्यक्रम आयोजित कर प्रभावितों को वितरण करने की पहल की । इसके अलावा चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं रोटरी क्लब ने भी जरूरतमंदों के बीच कपड़े वितरित कर राहत कार्यों में सहयोग दिया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सभी प्रभावितों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं और किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावितों का हुई क्षति का राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मुआवजा प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता राशि वितरण राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा ।
