दूसरे दिन भी फ्लाइट रही लेट, आज से सामान्य होने की उम्मीदें

रायपुर। दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई तकनीकी खराबी का असर दूसरे दिन भी रायपुर समेत कई शहरों की उड़ानों पर देखने को मिला। शुक्रवार को एटीसी सेवा बाधित होने के कारण शनिवार को भी इंडिगो सहित अधिकांश फ्लाइटें अपने निर्धारित समय से आधे से डेढ़ घंटे तक विलंब से संचालित हुईं। दिल्ली से रायपुर आने वाली सुबह 8.45 बजे की फ्लाइट आधे घंटे, दोपहर 12.15 बजे वाली 30 मिनट, 2.20 बजे वाली 40 मिनट और शाम की अन्य उड़ानें भी 1 से 2 घंटे तक लेट रहीं। गोवा से आने वाली फ्लाइट तो निर्धारित समय से पूरे साढ़े 4 घंटे देरी से रायपुर पहुंची। वहीं अहमदाबाद, इंदौर, पुणे और मुंबई से आने वाली उड़ानें भी एक से सवा घंटे तक विलंबित रहीं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एटीसी सिस्टम की तकनीकी समस्या अब ठीक कर ली गई है और रविवार से विमानों की आवाजाही सामान्य होने की उम्मीद है।






