ChhattisgarhCrime

एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर दी प्यार की बलि, गांव में सनसनी

Share

कोंडागांव। जिले से सच्चे प्रेम कहानी की घटना सामने आई है। दरअसल यह घटना उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आलमेर की है जहां एक प्रेमी जोड़े ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक युवक का नाम संतलाल और युवती का नाम कांति बताया जा रहा है। दोनों बालिग थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की चर्चा गांव में हो रही है। ग्रामीणों ने युवक-युवती के शव को पेड़ पर लटका हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उरंदाबेड़ा पुलिस और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है। दोनों ने एक ही साड़ी से पेड़ की शाखा पर फांसी लगाई है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। गांव में इस दर्दनाक घटना से मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button