ChhattisgarhRegion

फ्लैट्स आवंटन के बाद एक भी किस्त जमा नहीं करने वालों का फ्लैट्स 6 दिन के बाद होंगे निरस्त

Share


रायपुर। कौशल्या माता विहार योजना (कमल विहार) में लगभग एक साल पहले से आवंटित फ्लैट्स की एक भी किस्त जमा नहीं करने वाले आवंटितियों के फ्लैट्स आगामी 6 दिनों के बाद निरस्त कर दिए जाएगे। रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा फोन, एसएमएस तथा डाक से सूचना देने के बाद भी आवंटितियों व्दारा पहली किस्त की राशि जमा नहीं की है। प्राधिकरण ने आवंटितियों को 6 कार्य दिवस अर्थात 28 अप्रैल 2025 तक संपूर्ण बकाया राशि जमा करने के लिए अंतिम सूचना जारी कर दी है। इसके बाद जिनकी राशि जमा नहीं होगी उन सभी फ्लैट्स का आवटन रद्द कर उसे पुन: विज्ञापन के माध्यम से विक्रय किया जाएगा। प्राधिकरण प्रशासन का यह भी मानना है कि ऐसे कई आवंटितियों ने एजेन्टों के माध्यम से पूंजी निवेश हेतु आवंटन कराया है। फलस्वरुप जिन्हें सही मायनें में जिन्हें आवास की जरूरत है उन्हें फ्लैट्स नहीं मिल पा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button